The T20 World Cup is scheduled to take place in October-November this year. There is still some time left for the T20 World Cup to go ahead but some leading stakeholders in the game have proposed to the ICC that the T20 World Cup should be postponed for now. Reports suggest that if the T20 World Cup is cancelled this year, it is unlikely to take place before 2022. If the T20 World Cup gets postponed, the question remains 'Until when'? India will tour Australia in December. Early next year, Australia have their Big Bash League scheduled.
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. इस साल टी20 विश्वकप होगा, इसके कम ही चांसेज है. अगले साल टी20 विश्वकप होता देख नजर आ रहा है. फिलहाल की परिस्थितियों को देख ऐसा कहा जा रहा है. अक्टूबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है. पिछली बार 2016 में खेला गया ये टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होना है लेकिन अब इसके आयोजन के आसार बेहद कम हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में अगले 6 महीने के लिए लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा भी खतरे में पड़ गया है.
#T20WC2020 #Coronavirus #IPL