जनपद शामली के कांधला विकास मंच पदाधिकारी लगातार भूखे प्यासे गरीब बेसहारा लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। और भूखे प्यासे लोगों को चिन्हित कर उनके घर तक खाने की सामग्री पहुंचा रहे हैं। मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली बस अड्डे का है। जहां एक और तो कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लिए पूरी दुनिया को लॉकडाउन किया गया है। जिसके कारण गरीब बेसहारा मजबूर लोगों के सामने खाने कमाने के लाले पड़े हुए हैं, और भूखे प्यासे लोग अपने घरों में ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। तो वही कांधला विकास मंच के दर्जनों पदाधिकारी भूखे प्यासे लोगों को चिन्हित कर उनकी सेवा करने में पिछले 3 दिनों से लगे हुए हैं, और गरीब बेसहारा लोगों के घर-घर खाने पीने का सामान पहुंचा रहे हैं।