i-m-infected-by-coronavirus-a-mental-patient-screams-on-doctors-video
सूरत. यहां डिंडोली में स्थित अंबिका पार्क में पालिका की मेडिकल टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर रही थी। तभी हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। यहां एक शख्स ने आकर कहा कि मुझे कोरोना चढ़ गया है। उसके बाद उसने मेडिकल टीम पर हमला कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत कई कर्मचारियों को खूब दौड़ाया। बाद में उसे काबू कर सिविल हॉस्पिटल में जांच की गई। जहां उसकी मानसिक बीमारी का निदान किया गया।