मैनपुरी: जनपद के बस स्टैंड पर पर दिल्ली से पैदल आए 20 मजदूरों को पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का चिकित्सीय परीक्षण किया। इस दौरान परिवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह यादव ने सभी को समझाया। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने वाहन का इंतजाम कर सभी को झांसी उनके आवस भेज दिया।