आगर मालवा जिले में कोटा से झाबुआ जाने वाले मजदूरों को कलेक्टर-एसपी ने रोककर भोजन करवाया। लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे है, इसके लिए जिले के जरूरतमंद व्यक्तियों को जिला प्रषासन द्वारा खाद्यान्न सामग्री एवं भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे है। साथ ही बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं रहगीरों का भी पूरा ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। रहगीरों को रोककर उनसे जानकारी लेने के साथ ही उन्हें भोजन पैकेट उपलब्ध कराकर भोजन करवाया जा रहा हैं। रविवार को देर शाम कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कोटा से झाबुओं के लिए मैटाडोर वाहन में रवाना हुए 25 देहाड़ी मजदूरों को आगर बड़ौद चैराहा पर रोककर उनसे जानकारी ली गई। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा सभी लोगों की परीक्षण किया गया। इसके बाद सभी व्यक्तिओं को भोजन पैकेट वितरित कर भोजन करवाया गया। कलेक्टर ने राहगीरों वाहन छोटा होने से उन्हें सुबह एक बस वाहन के माध्यम से ससम्मान उनके गन्तव्य स्थान तक भिजवाने को कहा गया। इस अवसर एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे भी मौजूद रहे।