Coronavirus: Cabinet Secretary Rajiv Gauba ने कहा, ‘21 days से Lockdown को बढ़ाने की कोई योजना नहीं

BlackHeartstudio 2020-03-30

Views 0

#CoronavirusIndiaLockdown #21DaysInediaLockdown #RajivGauba #CabinetSectrataryRajivGauba #CoronaVirus #CoronaVirusIndia #CoronaVirusUpdate

Coronavirus के बढ़ते मामलों को देख केंद्र की Modi सरकार ने 21 दिन का lockdown लगाया था लेकिन इस बीच इसे बढाए जाने की खबरें आ रही थीं. इन खबरों पर कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने हैरानी जताई और कहा कि सरकार ने अभी तक lockdown को बढाने की कोई योजना या विचार नहीं बनाया है. Coronavirus के 21 दिन के lockdown के दौरान ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि इसे बढाया भी जा सकता है जिससे Coronavirus का असर कम हो जाए. लेकिन इसी बीच, इस lockdown के चलते देश के कई राज्यों में काम करने वाले मजदूर, नौकरीपेशा लोग दुसरे राज्यों में अपने घरों को जाने की कोशिश कर रहे हैं पर इस महामारी के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें उन्हें वहीँ रोक रही हैं और उनके लिए अपने ही राज्यों में इन्तेजाम भी कर रही हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है और कहा कि लोगों की आवाजाही नहीं होनी चाहिए. Coronavirus के बढ़ते मामलों से स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है. PM Narendra Modi लगातार देशवासियों को अपने घरों में रहने का आग्रह कर रहे हैं और उन्हें इससे लड़ने की हर तयारी का आश्वासन दे रहे हैं. Coronavirus के positive cases India में बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे infected होने के देश भर में 130 नए मामले सामने (new cases) आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 901 मामले सामने आए हैं. पूरे देश में इससे मरने वालों की संख्या 27 पहुँच चुकी है. इस बीमारी से 96 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS