Somebody is sweeping, some one is mopping, and some one is engaged in polishing the neck of his house. Kamya Punjabi has also been added to this episode. Kamya is engaged in cleaning the house with Punjabi, her husband Shalabh Dang and children. Kamya has posted a video on social media, in which she, Shalabh and their children are engaged in cleaning every single thing in the house.
कोई झाड़ू लगा रहा है तो कोई पोछा, तो कोई अपने घर के बर्तन और गर्दन को चमकाने में लगा हुआ है. इस कड़ी में अब काम्या पंजाबी भी जुड़ गई हैं. काम्या पंजाबी, अपने पति शलभ डांग और बच्चों संग मिलकर घर की सफाई करने में लगी हुई हैं. काम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे, शलभ और उनके बच्चे घर की एक-एक चीज को साफ करने में लगे हैं.
#Kamyapunjabi #Quarantine #lockdownwork