पुलिस बनी मददगार! थाने से ही फोन पर नोट की दवाएं और बुजुर्ग दंपति के घर खुद देकर आए SHO

Views 1

lockdown-delhi-police-helps-senior-citizen-parents-of-nris-with-food-medicines

नई दिल्ली। देशभर में इस समय लॉकडाउन है। बीते एक हफ्ते से देश में बहुत जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी कुछ बंद है। ऐसे में बहुत से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा रहा है। इस परेशानी के वक्त में आम लोग और कई संगठन को मदद को आगे आ ही रहे हैं, पुलिस भी पीछे नहीं है। लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस भी नागरिकों की मदद कर रही है। ग्रेटर कैलाश के एसएचओ सोमनाथ परुथी को जब कुछ बुजुर्ग लोगों की दिक्कत पता चली तो वो फोन पर उन्होंने दवाएं नोट कीं और खुद दवा लेकर उनके घर पहुंचे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS