India needs at least 38 million masks and 6.2 million pieces of personal protective equipment as it confronts the spread of coronavirus, and has approached hundreds of companies to secure supplies quickly, according to a report by the country’s investment agency seen by Reuters.
इनवेस्ट इंडिया एजेंसी की तरफ से उन कोशिशों के बारे में विस्तार से बताया गया है जिसके तहत नाजुक और महत्वपूर्ण सामान की सप्लाई के लिए कंपनियों को तलाशा जा सके। इनवेस्ट इंडिया क तरफ से कहा गया है कि उसने 730 कंपनियों से वेंटीलेटर्स के लिए संपर्क किया है। अलावा आईसीयू, मॉनिटर्स, प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स, मास्क और टेस्टिंग किट्स के लिए भी 319 कंपनियों से संपर्क साधा गया है।
#Coronavirus #CoronavirusinIndia #COVID-19 #IndiaNeedsMillionsMask