मथुरा में लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु डीएम और एसएसपी द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया व जनपद में प्रमुख मार्गो पर स्थापित बैरियरों पर पुलिसकर्मियों को आवश्यक वस्तुओं- सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों को ना रोकने तथा अनावश्यक रुप से विचरण करने वालों के व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया उक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग हमारे जिले मथुरा में अन्य राज्यो से आ रहे है उन्हें केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है, जिसमें राजस्थान और हरियाणा से भी लोगो की इंट्री बंद कर दी गई है, इसके साथ ही जिले भर में बैरियर और नाकों को भी लगाया गया है ताकि पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ शख्त कार्यवाही करें जोकि लॉक डाउन का उलंघन करते हुए पाय जाय इसके साथ ही उन लोगो पर अब सीसीटीबी के द्वारा भी निगरानी रखी जायेगी।इन्ही सब व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज जिले के आला अधिकारी जगह जगह पर निरीक्षण करते रहे, ताकि सरकार की मंशी के अनुरूप लॉकडाउन का सौ प्रतिशत पालन किया जा सके और जगह जगह पर ऐसे लोगो को आगाह भी किया जोकि बिना बजह घरों से बाहर निकलकर सड़को पर घूमते दिखाई दिए जिन्हें चेतावनी भी दी गई कि अगर आप ऐसे घरों से निकलकर आएंगे तो आपके विरुद्ध कठोर पुलिस कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।