Umesh Yadav's career has been full of ups and downs, to say the least. Being a part of the 2013 Champions Trophy and 2015 World Cup side, where he ended as India's highest wicket-taker, Yadav was slowly and steadily sidelined as a red-ball format bowler. While he, along with the likes of Ishant Sharma, Jasprit Bumrah and Mohammad Shami have risen their stature as a pace battery Umesh remains benched for most parts unless India turn to home comforts.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव टीम में अंदर- बाहर होते रहते हैं. मगर इसके बावजूद उनका ध्यान भटका नहीं है और उनका ध्यान मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर हैं.एक इंटरव्यू में बात करते हुए उमेश यादव ने बताया कि नेशनल टीम में अंदर बाहर की स्थिति को वो कैसे संभालते हैं. उमेश ने बताया कि थोड़ा खराब लगता है कि आपको अधिक मौके नहीं मिलते. मगर अहम ये है कि आप खुद स्थिति को समझें.उमेश ने कहा कि इशांत शर्मा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आप अधिक शिकायत नहीं कर सकते.
#UmeshYadav #TeamIndia #IshantSharma