लॉकडाउन के बाद तमाम राज्यों के महानगरों से लाखों मज़दूरों का पलायन हुआ है. इससे देश के ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण फैलने का ख़तरा पैदा हो गया है. कमोबेश सभी राज्य सरकारें दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव जैसे महानगरों से पलायन करके गांवों में पहुंचे दिहाड़ी मज़दूरों की निगरानी का दावा कर रही हैं.