In lockdown, a corona patient escaped from the hospital from Indore, Madhya Pradesh. However, Corona Positive has been apprehended after hard of police administration. He has been admitted to the hospital again. At the same time, the area from which the corona positive has been caught has been sealed. It is being sanitized.
लॉकडाउन में मध्य प्रदेश के इंदौर से एक मरीज अस्पताल से भाग गया. हालांकि पुलिस प्रशासन की पांट घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोरोना पॉजिटिव को पकड़ लिया गया है. उसको फिर से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, जिस इलाके से कोरोना पॉजिटिव को पकड़ा गया है उसको सील कर दिया गया है. उसको सेनेटाइज किया जा रहा है.
#Coronavirus #Indore #MadhyaPradesh