पूरे देश में लॉक डाउन है ऐसे में कल सोशल मीडिया पर अफवाहों भरे मैसेज चले एक मैसेज यह भी चला कि उत्तरप्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए लगभग 1000 से भी ज्यादा बसें चलाई हैं। ऐसे में दिल्ली में रह रहे लोग डीटीडीसी की बसों में भर भर के आनंद विहार बस स्टैंड पहुंच गए। दिल्ली सरकार ने उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया और अब उत्तर प्रदेश के निवासी उत्तर प्रदेश सरकार के भरोसे थे, ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने फैसला लेते हुए वहां से अपने प्रदेशवासियों को निकालकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का फैसला लिया और उत्तर प्रदेश परिवहन सहित सैकड़ों प्राइवेट बसों को उत्तर प्रदेश आने के लिए परमिशन दी गई। कल देर रात से आज सुबह तक लगभग 20,000 से ज्यादा यात्री दिल्ली से लखनऊ बॉर्डर के आगरा एक्सप्रेस वे पर लाए गए। वहां से उन्हें जिन जनपदों में जाना था, वहां के लिए बसें मुहैया कराई गई। यही नहीं अभी भी यात्रियों के हुजूम का आने का सिलसिला लगातार जारी है और लखनऊ प्रशासन व परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाए। दिल्ली से आई बसों को लखनऊ बॉर्डर के आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर रोककर उसमें बैठे यात्रियों के लिए खाने-पीने का इंतजाम लखनऊ प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। साथ ही उनको यहां से जिन जनपदों में जाना है वहां के लिए बस मुहैया कराई जा रही है।