Coronavirus: Lockdown के Forth day कर्नाटक से मेघालय तक कैसे हैं हालात | वनइंडिया हिंदी

Views 96

The entire country has been locked down for 21 days from March 25 due to Corona virus. People are being appealed to stay home and maintain social distancing. Doctors, experts and the government are advising to maintain social distancing to prevent corona. Today is the fourth day of the lockdown. Meanwhile, different pictures are being seen from all over the country.

कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों से घरों रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. डॉक्टर, एक्सपर्ट और सरकार कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दे रही है. लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. इस बीच देश भर से अलग अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. कहीं सड़कें खाली हैं. तो कहीं लोग लॉकडाउन को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

#Coronavirus #Lockdown #Fourthday

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS