Sachin Tendulkar on Friday donated Rs 50 lakh to fight the COVID-19 pandemic, which has wreaked havoc globally. Tendulkar's donation is so far the biggest contribution among India's leading sportspersons.
सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए हैं।भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। कइयों ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि कइयों ने चिकित्सा उपकरण दिए हैं।बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था।
#SachinTendulkar #ViratKohli #Coronavirus