चूरू. बीदासर तहसील की ढाणी कालेरान में खेलते समय दो साल का मासूम सात सौ फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। इस घटना से आस-पास के लोग स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव के प्रयास शुरू कर दिए गए। इस घटना की जानकारी बीकानेर की एनडीआरएफ और बीकानेर की विशेष टीम को सूचना दी। बीकानेर की टीम रात करीब 12 बजे ढाणी कालेरान पहुंची। उन्होंने बालक को निकालने का प्रयास किया लेकिन उनके पास उपयुक्त संसाधन नहीं थे। लेकिन रात एक बजे बाद गांव पहुंची। उन्होंने आते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। गुरुवार शाम साढ़े छह बजे गिरे बच्चे को शुक्रवार सुबह पांच बजे 11 घंटे बाद निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम दो साल का मासूम सुभाष खेलते समय खेत में बने करीब 700 फीट गहरे खुले बोरवैल में गिर गया था। कुछ देर बाद में मां तलाशती हुई पहुंची तो बोरवैल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना लगने पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एसडीएम श्योराम वर्मा, बीदासर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मामले को लेकर जिला कलक्टर संदेश नायक को अवगत कराया गया। वहीं लगातार हो रही रिमझिम के चलते परेशानी का सबब बन गई। ढाणी कालेरान निवासी पिता सोहनराम गढ़वाल खेत में मकान बनाकर रहता है। बोरवैल मशीन खराब होने पर ठीक करवाने के लिए बीदासर गया हुआ था। एसडीएम ने जिला कलक्टर को मामले की जानकारी दी। इसके बाद वे रात को ही मौके पर पहुंच गए। इसके बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाई गई। सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए सिलेंडर के जरिए कृत्रिम ऑक्सीजन बोरवैल में छोड़ी गई। लेकिन अंत में मासूम ने दम तोड़ दिया। एनडीआरएफ की टीम ने सुबह पांच बजे शव को बाहर निकाल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।