शाहजहांपुर: लॉकडाउन के चलते पुलिस ने घर-घर पहुंचाया आवश्यक सामग्री

Bulletin 2020-03-27

Views 12

कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी के चलते हुए पूरे भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जनपद शाहजहांपुर के निगोही थानाध्यक्ष इंद्रजीत भदौरिया ने जनता को तमाम परेशानियों से निजात दिलाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। पुलिसकर्मी 5 गाड़ियों के साथ निगोही कस्बे में गली-गली जाएंगे। जिसमें एक गाड़ी गैस सिलेंडर की, दूसरी गाड़ी सब्जी की, तीसरी गाड़ी मेडिकल की डॉक्टरों के साथ, चौथी गाड़ी में किराने का सामान तथा पांचवी गाड़ी में फल फ्रूट की होगी। थानाध्यक्ष इंद्रजीत भदौरिया ने बताया कि जिन लोगों को इनमें से किसी भी सामान की जरूरत है, गाड़ियां दरवाजे पर पहुंचने के बाद आप एक-एक लोग आकर सामान को उचित रेट में खरीद सकते हैं या किसी की तबीयत खराब है, दवाई की जरूरत है, तो वह दवाई भी फ्री ले सकता है। निगोही थानाध्यक्ष ने यह सराहनीय काम जो किया है वह लॉक डाउन को पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए है। जिसे जनता ने काफी सराहा है। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से यह अपील भी की है कि वह लोग अपने घरों में रहे। घर के बाहर बिल्कुल ना निकले प्रशासन पूरी तरीके से हर सुविधा को घर-घर पहुंचाने के लिए एक दम तैयार है। अगर हम लोग ऐसा करते हैं तो उन्हें यकीन है कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से संक्रमित होने से बच सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS