Rapidly spreading infection of the virus has forced everyone from ordinary people to celebrities to remain locked in their homes. In this free time, everyone is entertaining themselves in some way. Some celebs are sharing videos on Instagram by doing household chores, and there are some who are telling ways to work and stay fit while staying at home. However, the legendary filmmaker-director Farah Khan has become the most upset and he has requested to stop all this by uploading a video.
वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण ने आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटी तक सभी को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है. इस खाली वक्त में सभी किसी न किसी तरीके से खुद को एंटरटेन कर रहे हैं. कुछ सेलेब्स इंस्टाग्राम पर घर के काम करते हुए वीडियो बना कर शेयर कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो घर में रहकर भी वर्कआउट करते रहने और फिट रहने के तरीके बता रहे हैं. हालांकि दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान इस सबसे परेशान हो चुकी हैं और उन्होंने एक वीडियो अपलोड करके ये सब बंद करने की अपील की है.
#FarahKhan #Lockdown