गाड़ियों का जमावड़ा और लगातार पुलिस की अपील सब बेकार है इस तस्वीर के आगे... चौंकिये मत ये तस्वीर है मायानगरी मुंबई के भिंडी बाजार की... जहां लोग किसी की परवाह नहीं है.. ना ही अपनी... ना ही दूसरों की और ना ही सरकार की अपीलों की... लॉकडाउन पूरा देश है... लेकिन इन लोगों को कोई दिक्कत नहीं.. बस गाड़ी लेकर सड़कों पर निकल पड़े सब्जी लेने और भीड़ ऐसी की जैसे कोरोना का असर देश में हट गया है.