Rashami Desai का Funny Viral Video देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, MUST WATCH | Boldsky

Boldsky 2020-03-26

Views 39

A video of Bigg Boss 13 contestant and TV star Rashmi Desai is becoming very viral on social media. In this video, Rashmi Desai is seen singing. Actually this is a mim video that has been shared on their fanclub page. Please tell that due to the fear, the work has stopped in the film and TV world too. Star is sharing similar videos sitting at home. Earlier, a photo of Rashmi came on social media. In that photo, she was seen wearing a mask and taking vegetables on the cart. Rashmi was very active after coming from Bigg Boss house. Right now, like the rest of the stars, their days are being cut at home. Due to the lockdown, shooting is stopped in the TV industry.

बिग बॉस 13 की प्रतियोगी और टीवी स्टार रश्मि देसाई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मि देसाई गाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल ये एक मीम वीडियो है जिसे उनके फैनक्लब पेज पर शेयर किया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के खौफ के चलते फिल्मी और टीवी दुनिया में भी कामकाज ठप पड़ गया है. स्टार घर पर बैठे ऐसे ही वीडियो शेयर कर रहे हैं. इससे पहले रश्मि की एक फोटो सोशल मीडिया पर आई थीं. उस फोटो में वे मास्क लगाकर ठेले पर सब्जी लेते हुए नजर आई थीं. बिग बॉस के घर से आने के बाद रश्मि काफी एक्टिव थीं. फिलहाल बाकी स्टार्स की तरह उनके दिन भी घर में ही कट रहे हैं. लॉकडाउन के चलते टीवी इंडस्ट्री में शूटिंग बंद है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS