All the reporters present in the last press conference of former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath will have to go to Quarantine. Actually, Corona, the daughter of a journalist who was present at the press conference of Kamal Nath in Bhopal, was found positive. After this, the journalist was also tested, in which he too has got positive. Because of this it has been decided that all the journalists who come in contact will have to go to Quarantine. At the same time, Kamal Nath had isolated himself after resigning.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सारे पत्रकारों को क्वारनटीन में जाना पड़ेगा. दरअसल, भोपाल में हुए कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद पत्रकार का भी टेस्ट हुआ, जिसमें वो भी पॉजिटिव मिला है. इस वजह से फैसला लिया गया है कि संपर्क में आए सभी पत्रकारों को क्वारनटीन में जाना होगा. वहीं इससे पहले कमलनाथ ने इस्तीफा देने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था.
#Coronavirus #Kamalnath #oneindiahindi