The number of corona patients is increasing all over the country. Aakra 600 is about to reach. So far, 11 people have died. The whole country has united in the war against Corona. People are also providing financial help to deal with the corona virus. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has created a 'Delhi CM Relief Fund' to deal with the corona virus and has issued a bank account number.
देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आकड़ा 600 पहुंचने वाला है. अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट हो गया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोग आर्थिक मदद भी कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 'दिल्ली सीएम रिलीफ फंड' बनाया है और बैंक अकाउंट नंबर जारी किया है.
#IndiaLockdown #ArvindKejriwal #oneindiahindi