कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अमले ने नए सिरे से प्लानिंग की है। निगमआयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए नगर निगम भी मोर्चा संभालेगा। हर वार्ड में जरूरी वस्तुओं के निगम द्वारा संचालित पांच सेंटर बनाये जाएंगे। वहीं अशीष सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही इससे बचाव किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग घबराएं नहीं, जिस एरिया से यह मरीज सामने आए हैं वहां वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा। वहीं बाहर से आने वाले 3138 लोगों की सूचना निगम के पास है, शाम टीम उनके पास पहुंचेगी और सुनिश्चित करेगी कि कहीं उन्हें कोरोना के लक्षण तो नहीं है। अगर लक्षण दिखते हैं तो ऐसे लोगों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।