चूरू. कोरोना वायरस को हराने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर मंगलवार को चूरू जिला लॉकडाउन रहा। राज्य में धारा 144 लागू होने के बावजूद लोग आवश्यक सेवाओं का बहाना बनाकर दिनभर सड़कों पर घरों से निकलकर घूमते हुए नजर आए। लोगों की इस लापरवाही के कारण संक्रमण का मोर्चे को मजबूती मिल रही है।लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस को पहले नरमी व सख्ती से काम लेना पड़ा। सुबह से ही जिले सहित शहर के हर नाका प्वाइंट पर जांच के बाद वाहनों को रवाना किया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर घर वापसी का रास्ता भी दिखाया गया। नहीं मानने वालों के चालान व वाहन सीज करने की कार्रवाई भी की गई।शहर के सभी चैक प्वांइट पर निजी वाहनों की जांच की गई,हर आने-जाने वालों से पूछताछ की गई। हरियाणा व झुंझुनूं से सटी हुई सीमा पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मंगलवार को जिले का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। झुंझुनूं में पॉजीटिव मरीज सामने व संदिग्ध मरीजों की संख्या को देखते हुए बिसाऊ के पास सीमाओं को सील कर दिया गया है।किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के चूरू सीमा में आने पर रोक लगा दी गई है। झुंझुनूं से आने वाले किसी भी वाहन चालक को सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि दूध, सब्जी, किराना स्टोर वालों को चूरू शहर में कुछ राहत दी गई है। सदर थाने के सामने लगातार वाहनों के आवाजाही होने से थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने हाथ जोड़कर कोरोना वायरस की जंग में सरकार का सहयोग करने के लिए कहा। कुछ ने जांच करवाकर आने के लिए कहा, इस बारे में पर्ची दिखाने पर कई तरह के बहाने भी बनाए गए। पुलिस ने सदर थाना, गढ़ चौराहा, सुभाष मार्केट, रेलवे स्टेशन, लाल घंटाघर, पंखा सर्किल आदि जगहों पर नाके लगाकर वाहन चालकों को रोका। इसके बावजूद शहर के कई वार्डों में लोगों ने इस चेतावनी की अनदेखी की। कुछ जगहों पर लोग समूह में बातचीत करते हुए नजर आए।हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्डों के आस-पास भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए चूरू में आने वाले रास्तों में संदिग्धों की रोक के लिए जाप्ता लगाया है।लेकिन कुछ मार्ग अभी तक ऐसे है, जहां पर रोक-टोक करने वाला नहीं हैं।रतनगढ़-सरदारशहर मार्गपर पुलिस को कोई भी जवान तैनात नहीं है।ऐसे में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में वाहन चालकों का इस रास्ते से आना लगा रहा।