Mohammed Asif, Robin Uthappa, Mendis, 3 Players who never justified their talents|वनइंडिया हिंदी

Views 80

There have been many talented cricketers in the world over the years. Who not only played but also created history by scoring many runs, taking wickets, winning for their team etc. But, we have also witnessed some of the players who wasted their talent due to inconsistency and indiscipline. Here are those three players who never justified their talents.

दुनिया के ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जो काफी टैलेंटेड थे. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने विश्व क्रिकेट में सफलता के झंडे गाड़े. अपनी टीम के लिए कई मैच जीते और आगे चलकर दिग्गज खिलाड़ी भी बने. टैलेंटेड होना अलग बात है और मेहनती होना अलग बात है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हुए जो काफी प्रतिभाशाली थे. लेकिन, अनुशासनहीनता की वजह से अपने टैलेंट से सही न्याय नहीं कर पाए. आज हम ऐसे ही उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं. इस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद आसिफ का है. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को स्विंग में महारत हासिल थी. आउट स्विंग इनस्विंग गजब का कराते थे.

#MohammedAsif #Uthappa #Mendis

Share This Video


Download

  
Report form