On Sunday, amid the public curfew across the country, a baby girl was born in the district hospital in Gorakhpur district of Uttar Pradesh. The relatives have named it after the virus that has spread. While the fear of the virus has spread throughout the world, in the logic of being named, the uncle of the newborn said this has forced everyone to have good habits like washing hands, cleaning and applying masks, But this girl will always inspire us to adopt good habits.
रविवार को देशभर में हुए जनता कर्फ्यू के बीच उतरप्रदेश के गोरखपुर जिले के जिला अस्पताल में एक बच्ची ने जन्म लिया है। परिजनों ने उसका नाम जो वायरस फैला रखा है उसके नाम पर रखा है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया में वायरस के खौफ पसरा हुआ, इस नाम रखे जाने के तर्क में नवजात बच्ची के चाचा ने कहा- इस वायरस की वजह से हर व्यक्ति हाथ धोने, सफाई रखने और मास्क लगाने जैसी अच्छी आदतों के लिए मजबूर किया है, लेकिन यह बच्ची हमें हमेशा अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
#BabyBornDuringLockdown