Shivraj Singh Chouhan is believed to have met Jyotiraditya Scindia several times before he crossed the Laxman Rekha on Holi by meeting Prime Minister Narendra Modi in full public gaze. The former chief minister also led the BJP petition in Supreme Court against Kamal Nath govt’s refusal to take a floor test. By constantly interacting with the media, supporters and MLAs, Chouhan kept the impression alive that when opportunity comes he would lead the government.
बीजेपी आलाकमान ने मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम तय कर दिया है। वे आज रात 9 बजे राजभवन में शपथ लेंगे। 20 मार्च को कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे। वे 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके फिर सीएम बनने पर मध्यप्रदेश के इतिहास में पहला मौका होगा, जब कोई चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। हालांकि इस बार सीएम पद के लिए शिवराज के साथ-साथ नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन बाजी आखिरकार मामा शिवराज सिंह चौहान के ही हाथ लगी.
#MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #BJP