Rohit Sharma, the vice-captain of the Indian cricket team, gave a special message on his social account on Sunday about the increased threat from the corona virus. He called Corona a solution for Mother Earth to heal herself. Cities are being locked down worldwide due to Corona. In India too, the Janata curfew was declared on Sunday.
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अपने सोशल आकाउंट पर कोरोना वायरस से बढ़े खतरे को लेकर एक खास संदेश दिया। उन्होंने कोरोना को धरती माता का खुद को स्वस्थ करने के लिए निकाला उपाय बताया। कोरोना की वजह से दुनियाभर में शहरों को लॉक डाउन किया जा रहा है। भारत में भी रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था।
#RohitSharma #Coronavirus #DhartiMata