Corona virus continues to wreak havoc in India ... Three people died of corona in one day on Sunday ... Corona positive patient has died in Gujarat after Bihar Maharashtra. A 67-year-old man has died in Surat, Gujarat. This person was hospitalized for four days. With this, the country lost three lives on Sunday ... Earlier there were 1-1 deaths in Bihar and Maharashtra. Overall the death toll from Corona in India is 7. At the same time, the number of people infected with corona in the country has increased to 341.
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है..रविवार को एक दिन में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई...बिहार महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया है. गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान चली गई है. ये व्यक्ति चार दिनों से अस्पताल में भर्ती था. इसी के साथ देश रविवार को तीन लोगों की जान चली गई...इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई थी.कुल मिलाकर भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो कई है। वहीं देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है.
#Coronavirus #CORONADEATHUPDATE