शाम के 5 बजते ही घरों के बाहर खड़े होकर महिला-पुरुषों, युवाओं-बच्चों ने बजाईं तालियां-थालियां और शंख, इमोशनल हुए लोग

Yogesh Mishra 2020-03-22

Views 244

अंबिकापुर. कोरोना वायरस से लडऩे पीएम मोदी के जनता कफ्र्यू के आह्वान का जहां अंबिकापुर शहर के लोगों ने एकजुट होकर समर्थन किया, वहीं शाम 5 बजते ही महिला-पुरुषं, युवा व बच्चे घर के दरवाजे से बाहर निकले और तालियां-थालियां व शंख बजाई। इस नजारे को देख सभी भाव-विभोर हो गए। आज तक किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ऐसा भी खुशनुमा नजारा देखने को मिलेगा। अंबिकापुर की लगभग पूरी जनता में तालियां-थालियां बजाने जनसैलाब उमड़ पड़ा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS