कोरोनावायरस हर दिन तेजी से फैलता जा रहा है। देश में अब तक 344 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। मध्यप्रदेश के आठ जिले जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, बैतूल, छिंदवाड़ा और ग्वालियर को लॉकडाउन कर दिया गया है। भोपाल को भी शाम तक लॉकडाउन किया जा सकता है। उधर, पंजाब को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है।