आगरा: खेलते समय गर्म तेल की कढ़ाई में गिरी मासूम बच्ची, गंभीर

Bulletin 2020-03-21

Views 11

आगरा: परिवार के लिए रसोई घर में पकवान बनाते समय दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। यहां घर में खेलते समय तीन वर्षीय मासूम बच्ची गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गई जिससे मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने गर्म तेल से झुलसी बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। आपको बता दे घटना जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला बुलरी की है। गांव नगला बुलरी के रहने वाले रोहताश की पत्नी सुनीता अपने परिवार के खाने के लिए रसोई में कढ़ाई पर पकवान बना रही उसी बीच रोहताश की तीन वर्षीय पुत्री आरती घर में खलती हुई रसोई घर में पंहुच गई। और गर्म तेल की कढ़ाई गिर गई और बुरी तरह गर्म तेल से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पंहुचे और बच्ची को भर्ती कराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS