Prime Minister Narendra Modi has appealed to the people to abide by the public curfew tomorrow i.e. on Sunday. On this day neither trains will run nor metro will run in Delhi. The UP government has also announced the closure of its roadways buses on 22 March. Many government and private companies have announced to discontinue their services on Sunday. The country is also ready for the public curfew.Roads have started emptying since Friday. The malls and markets which were buzzing with the crowd, they were deserted since Friday. Prime Minister Narendra Modi has appealed to the people to be vigilant amidst the threat of Corona Varayas. He tweeted from his account and said that this is not the time to panic but to be cautious. The number of corona virus patients in India has increased to 310. And big news of the day.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. इस दिन न तो ट्रेनें चलेंगे और न ही दिल्ली में मेट्रो दौड़ेगी. यूपी सरकार ने 22 मार्च को अपनी रोडवेज बसों को भी बंद करने का ऐलान किया है. कई सरकारी और निजी कंपनियों ने रविवार को अपनी सेवाओं को बंद रखने का ऐलान किया है। जनता कर्फ्यू के लिए देश भी तैयार है. सड़कें शुक्रवार से ही खाली होने लगी हैं. जो मॉल और बाजार भीड़ से गुलजार रहते थे, वो शुक्रवार से ही वीरान पड़े रहे. कोरोना वारयस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि ये समय घबराने का नहीं है बल्कि सतर्कता बरतने का है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi