कोरोना वायरस: सैनिटाइजर और मास्क ज्यादा दाम में बेचने पर होगी सख्त कार्यवाही

Bulletin 2020-03-21

Views 3

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोग फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर खरीद रहे हैं। ऐसे में कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर इन्हें बेचता पाया गया तो कालाबाजारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर व फूड इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर आदि पर छापेमारी कर बिक्री की जांच की। अधिकारियों ने मास्क व सेनीटाइजर निर्धारित मूल्य से ज्यादा बेचने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, जनरल स्टोर आदि में फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर बेचे जा रहे हैं। बाजार में इनका स्टॉक भी भरपूर है। वायरस से बचने का भय दिखाकर कोई दुकानदार ग्राहकों को निर्धारित मूल्य से अधिक पर मास्क अथवा हैंड सैनिटाइजर न बेच दे, इसके लिए जिला प्रशासन ने निगरानी टीम गठित की है। शनिवार को ड्रग्स स्पेक्टर संदीप चौधरी व फूड इंस्पेक्टर मनोज तोमर ने कैराना नगर के मेडिकल स्टोरों एवं जनरल स्टोरों का निरीक्षण कर फेस मास्क और सैनिटाइजर की दरों की जांच पड़ताल की। टीम ने संयुक्त रूप से तीन एमएम मास्क की दर 12 रुपये और चयनित कंपनी का 100 एमएल सैनिटाइजर की कीमत 60 रुपये निर्धारित किया है। बताया कि इससे अधिक में कोई दुकानदार बिक्री करता मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा खाद्य विभाग की टीम ने बाजारों में मिठाइयों की दुकान पर पहुंचकर खुले में मिठाई ने बेचने की चेतावनी दी गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS