सफीपुर/उन्नाव- कोरोना वायरस को लेकर सीएचसी में नही कोई व्यवस्था। सीएचसी में फैली गंदगी के बीच मरीज ले रहे दवाइयां। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता को लेकर नही कोई प्रबन्ध। ओपीडी के मरीजो को भी नही दिये जा रहे दिशा निर्देश। शासन की मंशा और कोरोना वायरस के द्वारा फैली इन परिस्तिथियों में भी सीएचसी स्टाफ लापरवाह कोरोना वायरस से फैली इस भयानक स्तिथ में भी स्वास्थ विभाग घोर लापरवाह।