कोरोना वायरस से भले ही पूरी दुनिया डरी सहमी हुई है और सरकार देश के लोगों को इससे बचने के तरीके बता रही है। सरकार ने खास तौर पर कहा है कि लोग ज्यादा भीड़ भाड़ वाले प्रोग्राम ना करे ना ही उनमें भाग लें, लेकिन भाजपा नेता है कि किसी की सुनते ही नही और सरकार की एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है मथुरा में जहां उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज और भाजपा विधायकों ने अवंती बाई के बलिदान में बलिदान दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे और उनके साथ उस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।