मथुरा की चौकी जैत क्षेत्र में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जैत चौकी प्रभारी नवीन कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गांव जैत में एक शराब तस्कर के घर छापेमार कार्यवाई करते हुए 20 पेटी अवैध शराब बरामद की। वहीं शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। शुक्रवार को जैत चौकी प्रभारी नवीन कुमार को गांव जैत में अवैध शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नवीन कुमार,एसआई ज्ञानेश वाजपेयी,मय हमराह के गांव जैत में नोनू ठाकुर के घेर में पहुंच गए पुलिस को आता देखकर नोनू ठाकुर फरार हो गया। पुलिस ने जब नोनू के घेर की तलाशी ली तो वहां से 20 पेटी हरियाणा मार्क देशी शराब की। पुलिस फरार हुए आरोपी शराब तस्कर नोनू ठाकुर की तलाश कर रही है।