Pregnancy में गर्भ में बच्चा उल्टा हो तो करें ये काम | Breech Birth Causes &Complications | Boldsky

Boldsky 2020-03-20

Views 295

In general, breech pregnancies aren’t dangerous until it’s time for the baby to be born. With breech deliveries, there is a higher risk for the baby to get stuck in the birth canal and for the baby’s oxygen supply through the umbilical cord to get cut off. Know the breech pregnancy complications and causes.

गर्भावस्‍था एक बहुत ही मुश्किल और महत्‍वपूर्ण समय होता है। इस दौरान कई तरह की परेशानियां आने की संभावना रहती है, जिसमें से एक गर्भ में बच्‍चा उल्‍टा होना भी शामिल है। लगभग 3 से 4 फीसदी महिलाओं में प्रेग्‍नेंसी के दौरान गर्भ में बच्‍चा उल्‍टा होने की समस्‍या देखी जाती है। इस स्थिति में गर्भाशय के अंदर शिशु का सिर ऊपर की तरफ और पैर नीचे बर्थ कैनाल की ओर आ जाते हैं। नॉर्मल प्रेग्‍नेंसी में डिलीवरी से पहले अपने आप ही शिशु का सिर नीचे की ओर आ जाता है। नॉर्मल डिलीवरी के लिए इस स्थिति को सबसे सही माना जाता है। वहीं जब शिशु का सिर ऊपर और पैर नीचे आते हैं तो इस स्थिति को 'ब्रीच बर्थ' कहा जाता है।

#Pregnancylatest #BreechBirth #BreechPregnancyLatest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS