Celebrity couple Anushka Sharma and Virat Kohli have shared a video message for their fans, urging them to stay indoors amid the coronavirus pandemic. The couple’s message comes a day after Prime Minister Narendra Modi announced a Janta curfew to curb the virus’ spread on Sunday.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कोरोनावायरस को लेकर मैसेज दिया है, लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है. इस तरह अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. वैसे भी कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, और इसकी वजह से आम जनता से लेकर दिग्गज सितारे तक सेल्फ आइसोलेशन में हैं, ताकि खुद को सुरक्षित रख सकें।
#ViratKohli #AnushkaSharma #Jantacurfew