देश में लगातार कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने का काम भी कुछ लोगांे द्वारा किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक कथित हिंदूवादी नेता गोमूत्र से कोरोना ठीक करने का दावा कर रहा है। वहीं उसका यह दावा भी है कि कोरोना वायरस पाकिस्तान की वजह से फैला है। क्योंकि पाकिस्तान ने चीन को कुछ गधे बेचे थेए जिन्हें खाने से चीन में कोरोना फैला।
इससे पहले भी हैदराबाद में गोमूत्र पार्टी करने के दौरान एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद हिंदूवादी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया था।
Cases of people affected by the corona virus are increasing in the country, but in the meantime, the work of spreading confusion on social media is also being done by some people. One such video is going viral on social media these days. In it, an alleged Hinduist leader is claiming to have corrected the corona from Gomutra. At the same time, it also claims that the corona virus is spread due to Pakistan. Because Pakistan sold some donkeys to China, which spread corona in China by eating.
Even before this, during the Gomutra party in Hyderabad, one person was ill. After which the Hindu activist was arrested.