मंदसौरः भैंसोदामंडी के ग्रामीणों ने जताया विरोध, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Bulletin 2020-03-19

Views 10

भैंसोदामंडी ग्रामवासियों द्वारा टाउन एंड कंट्री नीमच से स्वीकृत कॉलोनियों में 15% कमजोर आय वर्ग के लिए छोड़े गए स्लम एरिया भूखण्डों की बिक्री की जाने विरोध जताया और शिकायत रूप में एक ज्ञापन के कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार भानपुरा को दिया तथा ऐसे भूखण्डों की रजिस्ट्री का नामान्तरण न करने की आपत्ति दर्ज कराई ओर रजिस्ट्री निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन बिंदु वार वाचन कर बताया कि कोलोईनाजर ने कॉलोनी में किसी भी तरह कोई भी विकास कार्य नही कर तथा इन भूखण्डों न बेचने हेतु उप संचालक महोदय नगर एवं ग्राम निवेश नीमच से किये गए शपथ पत्र का उल्लंघन कर कोलोनाईजर अधिनियम का उल्लंघन किया है। जबकि कोलोना ईजर द्वारा कॉलोनी का सम्पूर्ण विकास कर ये 15% भूखण्डों तथा अन्य छोड़ी गई खुली व सार्वजनिक उपयोग की भूमि को कलेक्टर महोदय को सुपुर्द करने का उल्लेख उस शपथ पत्र में किया गया है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन में बताया कि अगर उनकी सुनवाई नही होती है तो उन्हें जनआंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी। तहसीलदार महोदय ग्रामवासियों को आश्वासन दिया इस सम्बंध में कलेक्टर महोदय का मार्गदर्शन लेकर मामले जाँच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS