While there is a stir in the world from Corona, it is increasing rapidly in India as well. The government is appealing to be vigilant to avoid Corona. People are being advised to keep their hands or touch the mouth, nose etc. from place to place. Meanwhile, the Finance Ministry of India has issued a notification saying that the corona virus infection can also be spread by cash. Suggesting the banks, the government has said that they should make people aware through media, social media, email and SMS.
कोरोना से जहां दुनिया में हड़कंप मचा हुआ हैं, वहीं भारत में भी ये तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए सरकार की ओर से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. लोगों को जगह—जगह हाथ लगाने या हाथ से मुंह, नाक आदि छूने से बचने की सलाह दी ही जा रही है. इस बीच भारत के वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि कैश से भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है. बैंकों को सुझाव देते हुए सरकार ने कहा है कि वो मीडिया, सोशल मीडिया, ईमेल और एसएमएस जैसे माध्यमों से लोगों को जागरूक करें
#Coronavirus #CentreGovt #RBI