इटावा: कोरोना वायरस का खौफ, बकरी बाजार रहा बंद

Bulletin 2020-03-19

Views 38

जसवंतनगर में कोरोना वायरस को लेकर बकरी बाजार बुधवार को बंद रहा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जसवंतनगर में बकरी बाजार प्रबंधन की अहम बैठक में 18 मार्च से आगामी 7 अप्रैल तक बकरी बाजार बंद रखने का जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय हुआ। इस निर्णय के चलते बकरी मार्केट बन्द रखा गया। लेकिन बाजार बंद रखने की सूचना पशु व्यापारियों व पशुपालको को नही होने पर बुधवार को बाजार लगने की बजह से काफी लोग अपने अपने बकरा-बकरी लेकर आये, लेकिन पुलिस कार्यवाही से सभी को बकरी बाजार मैदान छोड़ना पड़ा। इस खातिर कुछ लोग आने जानवरों को लेकर वापस चले गए कुछो ने नगर के हाइवे ओवरब्रिज ने निचे पशुओं की खरीदफरोख्त की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS