इटावा जनपद के बकेवर क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी किसान खेत के किनारे ब्लड वाले लगा रहा है। जिससे आवारा गोवंश गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं और गोवंश की मौत का कारण भी ब्लड वाले तार ही बनते है। लेकिन इटावा का प्रशासन खेत के किनारे लगे ब्लेड वाले तारों की तरफ ध्यान ही नहीं देता हुआ नजर आ रहा है।