कैराना नगरपालिका द्वारा नगर में लगाए कोरोना वायरस को लेकर पोस्टर। जनपद शामली के कस्बा कैराना में नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए गए पोस्टर। जिसमें यह महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस का खतरा घटाएं यह महत्वपूर्ण सावधानियां अपनाएं। जैसे खांसने और छींकने पर मुंह और नाक को रुमाल या टिश्यू से ढंके , बार बार साबुन और पानी से हाथ धिएं, जिन व्यक्तियों को खांसी सांस लेने में परेशानी है बुखार हो उनके निकट संपर्क से बचें और दूरी बताएं, आंख नाक और मुंह को छूने से बचें,खांसी सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 18001805145 अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें : 05222230006, 05222230009, 05222616482।