एक ऐसा पेड़ जो फल नही लड़कियां देती है | सारे साइंटिस्ट हैरान है ?
जानिए इस वीडियो में क्यों परेशान है सारे साइंटिस्ट ?
जी हां, सोशल मीडिया पर यह पेड़ और उसके फल चर्चा का विषय बने हुए हैं. यह पेड़ थाईलैंड में है और बताया जा रहा है कि इसके फल का आकार किसी महिला के शरीर जैसा है. क्या है मान्यता... स्थानीय लोग इस पेड़ को नैरीफन के नाम से पुकराते हैं और इसके प्रति उनमें गहरी आस्था है. वैसे इसके साथ बौद्ध मान्यताएं भी जुडी हुई हैं. बौद्ध मान्यताओं के अनुसार इस पेड़ को भगवान ने खुद थाईलैंड के हिमाफन के जंगलों में लगाया था और इसी वजह से इस पेड़ पर ऐसे अजीब आकार के फल आते हैं. मान्यता है कि सदियों पहले भगवान इंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इसी जंगल में रहते थे. एक बार भगवान की पत्नी जंगल में फल तोड़ने गईं तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उनकी रक्षा के लिए भगवान ने इस जंगल में नैरीफन के 12 पेड़ तुरंत उगा दिए और उनको धोखा देने के लिए इस पेड़ पर ऐसे फल लगाए, जिनका आकार महिला के शरीर जैसा था.
thanks for watching
#DEHATITUBEMAZA