इंदौर देश का पहला शहर, जहां स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम बनकर हुआ तैयार

Bulletin 2020-03-17

Views 61

इंदौर देश का पहला और अकेला ऐसा शहर बन चूका है जहां बिजली के ना सिर्फ एक लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके है बल्कि सभी मीटर की मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट कंट्रोल रूम भी बना लिया गया है। आज इस स्मार्ट कंट्रोल रूम का लोकार्पण मप्र पश्चिम विद्युत कम्पनी के एमडी विकास नरवाल ने किया। मीडिया से चर्चा में एमडी विकास नरवाल ने बताया कि बिजली कंपनी ने लगभग सालभर पहले प्रायोगिक तौर पर स्मार्ट मीटर लगाए थे। कंपनी की योजना शुरू में सिर्फ 70 हजार मीटर लगाने की थी। प्रयोग सफल रहा और इन मीटरों की बदौलत बिजली की हानि और चोरी में आई। प्रोत्साहित होकर कंपनी ने धीरे-धीरे पूरे शहर को ही नए मीटरों के दायरे में लेने की कवायद शुरू कर दी। एमडी विकास नरवाल के मुताबिक शहर में अब तक एक लाख 10 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इन स्मार्ट मीटर के लिए स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाकर रिमोट डिसकनेक्शन की तकनीक के साथ ही डेटा एनालिसिस की प्रक्रिया भी अब कम्पनी अपना रही है, ताकि स्मार्ट मीटर की बदौलत बिजली चोरी रुकने के साथ राजस्व वसूली में वृद्धि हो।स्मार्ट तकनीक के जरिए कनेक्शन काटने और जोड़ने के लिए भी फील्ड स्टाफ को चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे। वही फीडर और ट्रांसफॉर्मरों के स्तर पर सप्लाई और बिल की गणना भी संभव हो रही है। वही अब झोन में 3 लाख नए स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनकी एनालिसिस भी स्मार्ट कंट्रोल रूम से बेहद आसान होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS