मध्य प्रदेश की राजनीतिक संकट पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की याचिका समेत अन्य याचिकाओं पर सुनवाई की है। शिवराज सिंह चौहान की मांग है कि एमपी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जल्द करवाई जाए। हालांकि एमपी कांग्रेस की तरफ से कोर्ट में कोई भी वकील उपस्थित नहीं हुए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ समेत अन्य नेताओं को नोटिस जारी किया है। कोर्ट में अगली सुनवाई 18 मार्च को सुबह 10:30 बजे होगी।
देखिए इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोदी सिद्धार्थ पांडे।