भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधाते हुए कहा कि, "कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार फ्लोर टेस्ट से भाग रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने बहुमत खो दिया है, इसीलिए वे फ्लोर टेस्ट से भाग रहे हैं, हम सरकार से आज अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट चाहते हैं, फिर वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं।" शिवराज सिंह ने कहा, हमारी एकमात्र मांग एक फ्लोर टेस्ट है।